अयोध्या में वंदे भारत पर किया पथराव,अयोध्या में बाप-बेटों ने पत्थर फेंके, 4 बोगियों के कई शीशे टूटे, वजह आई सामने क्यों फेंके पत्थर?
Stones pelted at Vande Bharat in Ayodhya
अयोध्या: गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को पथराव किया गया। ट्रेन की 4 बोगियों के कई शीशे टूट गए हैं। हालांकि, इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। यह पथराव अयोध्या के सोहावल स्टेशन के पास किया गया।
SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर ने बताया, "3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये लोग बकरी चराने वाले हैं। उनकी 6 बकरियां वंदे भारत ट्रेन से कट गई थीं। इसी आवेश में उन्होंने ट्रेन पर पत्थर फेंके।''
वहीं, नॉर्दर्न रेलवे की सीनियर DCM रेखा शर्मा ने बताया, ''ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। ट्रेन में CCTV लगे हैं, उसकी फुटेज निकलवाई जा रही है। जांच में इससे मदद मिलेगी।" बता दें कि 3 दिन पहले यानी 7 जुलाई को ट्रेन को पीएम मोदी ने ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
SSP अयोध्या राजकरन नैय्यर ने बताया, "11 जुलाई यानी आज सुहावल स्टेशन के पास RPF को जानकारी मिली कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका गया है। पुलिस टीम घटनास्थल के पास पहुंची। यहां जांच पड़ताल में सामने आया कि 9 जुलाई को मुन्नू पासवान की 6 बकरियां ट्रेन की चपेट में आने से मर गई थीं। इसी आक्रोश में मुन्नू और उसके 2 बेटे अजय और विजय ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। गांव में जाकर पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है। मौके पर RPF और रौनाही पुलिस टीम तैनात है।"
बताया जा रहा है कि जिन 4 बोगियों में हमला किया गया। उसमें करीब 200 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक कोच C1 में सीट संख्या 33, 34, कोच C3 में 20, 21, 22, कोच C5 में 10, 11, 12 और कोच E1 में सीट संख्या 35 36 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन सुबह 6 बजे गोरखपुर से चलती है और 10 बज के 20 मिनट पर लखनऊ आती है।