Ayodhya News: यूपी में दिनदहाड़े शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की चाकू से गोदकर हत्या
अयोध्या में दिनदहाड़े शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। महिला अध्यापक की हत्या से सनसनी फैल गई। चूंकि आज सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे थे।
अयोध्या में दिनदहाड़े शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की चाकू से गोदकर घायल कर दिया। आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित किया जा सकता है। अयोध्या कोतवाली के संघा कोल्ड स्टोरेज के पास श्रीराम पुरम कॉलोनी के पास यह घटना घटी है। अध्यापिका सुप्रिया वर्मा बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के असकरनपुर में तैनात थी।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस महिला पर हमला करने वाले हमलवार को तलाश रही है।