अयोध्या के रुदौली में विवाह समारोह में नृत्य कर रहे अधेड़ की मौत, मातम में बदलीं शादी की खुशियां
The death of a middle-aged man dancing at the wedding ceremony in Rudauli, Ayodhya, the happiness of marriage turned into mourning
शादी से एक दिन पूर्व तेल की रस्म में डीजे पर गाना बज रहा है। पड़ोस का एक अधेड़ व्यक्ति डांस कर रहा था। लोग वीडियो बना रहे थे तभी अचानक नृत्य कर रहा व्यक्ति अचेत होकर गिर गया। आनन फानन स्वजनों ने निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना पटरंगा के पैगंबरनगर मजरे बसौढ़ी में मंगलवार की रात लगभग 12:30 बजे हुई। गांव में सिराज के यहां लड़के की शादी थी। कार्यक्रम में दिलशाद डांस कर रहे थे, तभी अचानक अचेत होकर गिर गये।
शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस घटना से गांव में शोक छा गया। दिलशाद के डांस का वीडियो भी बन रहा था, जिससे उसकी मौत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना से हर कोई द्रवित है।
बताया जाता है कि दिलशाद के लड़के की भी 14 जुलाई को बारात जानी थी और शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुत्र की शादी से पहले घर से उसकी अर्थी निकली। पटरंगा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि की।