हार्ट अटैक से पीड़ित शिक्षक के पिता ने बीएसए के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु पुलिस को दी तहरीर
अयोध्या: जिले के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय तेन्धा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को बीएसए द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद उनको दिल का दौरा पड़ने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है।
हार्ट अटैक के शिकार शिक्षक के पिता ने कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देते हुए प्रताड़ित किए जाने के आरोपी बीएसए के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा कायम किए जाने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अभी प्रकरण में कोई प्राथमिकी नहीं कायम की है, अलबत्ता कोतवाली पुलिस ने छानबीन जरूर शुरू कर दी है।
शिक्षक केे पिता पूर्व प्रधान चंद्रेश सिंह द्वारा घटना की देर रात कोतवाली नगर में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी गई।
तहरीर मेंं शिक्षक के पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि यदि उनके शिक्षक पुत्र के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसकेे जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ही होंगे। उन्होंने संतोष कुमार राय द्वारा की गई प्रताड़ना को जान से मार डालने की एक सोची समझी नाकाम कोशिश बताया है। शिक्षक पिता ने प्रताड़ना केे आरोपी बेलगाम एवं मन बढ़ बीएसए के आतंक से शिक्षक पुत्रर सहित परिवार की प्राण रक्षा कराए जाने की गुहार की है।
तो वही बीएसए संतोष कुमार राय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।