स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर मानस सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई
स्वर्ण जयंती समारोह में अध्यात्म, समाज और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
वर्ष 1973 में स्थापित मानस सेवा समिति इस वर्ष अपने स्वर्ण जयंती समारोह को मनाने जा रही, मानस सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रपति पदक विजेता डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में करूणानिधान भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मानस मुक्तामणि पत्रिका के संपादक और समिति के संयोजक डॉ.मनमोहन सरकार ने बताया कि, 'हम अपने मानस सेवा समिति के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को बहुत ही भव्य तरीके से मनाएंगे इसके साथ ही अध्यात्म, समाज और सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को हमारी समिति स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित करेगी। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं, जिनका अभिवादन हमारी समिति करेगी।' दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि का संबोधन होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तो दूसरे दिन समिति द्वारा चुने गए विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। बैठक में डॉ.संजय पाण्डेय, डॉ. आरएन यादव, गिरीशनारायण, जय प्रकाश चौरसिया, डॉ.अलकेशदत्त पाठक,अशोक सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय,चक्रधारी पाण्डेय, सत्यपाल सिंह, पंकज सिंह, डॉ.गया प्रसाद सिंह, विष्णु प्रसाद नायक, साधुशरण पाठक, वीके श्रीवास्तव, राजितराम वर्मा, संतोष रावत, समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।