अयोध्या में दर्शन करने आए पिता-पुत्र सहित तीन लोग सरयू नदी में डूूबे, एसडीआरएफ ने बचाया
अयोध्या: सरयू नदी में लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में दहशत बैठ गया है। आए दिन कोई न कोई डूब जा रहा है। ऐसे ही एक घटना शुक्रवार को भी हुई।
अयोध्या दर्शन के लिए आए पिता-पुत्र सहित तीन लोग सरयू नदी में डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों, जलपुलिस तथा राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने श्रद्धालुओं को बचा लिया।
पहली घटना नयाघाट पर हुई। मुंबई से आए कमलेश और उनका पुत्र शुलभ सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में जाने से दोनों लोग डूबने लगे। जल पुलिस के जवानों ने तुरंंत उनका रेस्क्यू कर पिता-पुत्र को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया।
दूसरी घटना लक्ष्मण घाट की है। यहां मध्य प्रदेश के सतना जिले से आए राजीव सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने लगा। जल पुलिस के प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि राजीव को भी सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है। सरयू नदी में होने वाले हादसों पर नियंत्रण के लिए राज्य आपदा मोचन बल और जल पुलिस की तैनाती की गई।