अयोध्या में 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव के मद्देनजर इन स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक रूट डायर्वजन
23 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति (रात ) तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा।
1.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*-- लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ
यहां से जाए- लकड़मंड़ी चौराहा से बस्ती बाईपास की तरफ
2.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल होकर गोण्डा की तरफ
यहां से जाएं- बस्ती बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए
3.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा* - बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ
यहां से जाए- बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए वहाँ के निवासी
4.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ
यहां से जाए- काशीराम कालोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग होते हुए वहाँ के निवासी
5.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ
यहां से जाए- आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास
6.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ
यहां से जाए- गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी, गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चौराहे से बाईपास
7.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा की तरफ
यहां से जाए- लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें
8.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- रामघाट चौराहे से दीनबन्धु आँख अस्पताल तिराहा की तरफ
यहां से जाए-काशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे
निर्देश
सभी पूज्य सन्तगण अयोध्या से अनुरोध है कि आपके पारिवारिकजन व श्रद्धालुगण एवं बाहरी व्यक्ति अयोध्या धाम में दर्शन पूजन हेतु आ रहे है, तो आप भी जरिये मोबाईल फोन से अवगत करा दे कि सभी लोग गुप्ता होटल मार्ग से गैस गोदाम मार्ग एवं परिक्रमा मार्ग से रामघाट चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
*दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स का इन इलाकों में मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*
1.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
यहां से जाए- साकेत पेट्रोल पम्प से महोबरा बाईपास से वाया महोबरा चौराहा, रानोपाली रेलवे क्रासिंग, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
2.*यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा*- पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
यहां से जाए- पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन, कटरा चौकी, टेढी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।