योगी सरकार ने बदला अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम' होगा नया नाम
यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अतंर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट होगा
लखनऊ : भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बनने जा रहे एयरपोर्ट का नाम योगी सरकार ने बदल दिया है. इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट होगा. योगी कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इस एयरपोर्ट का काम अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अतंर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट होगा. भगवान बुद्ध की निर्माण स्थली कुशीनगर और जेवर में बन रहे एयरपोर्ट भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है.
लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश
उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद (Love Jihad) पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश ले आई है. विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश 2020 पर कैबिनेट की मुहर लग गई है. इस प्रस्ताव समेत 21 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. नए कानून में लव जिहाद के मामलों में पीड़िता के लिए मुआवजे की व्यवस्था और 10 साल सजा का प्रावधान किया गया है.
एक धर्म से दूसरे धर्म में शादी पर नया कानून बना है. इस नए कानून के तहत शादी से पहले 2 माह का नोटिस देना होगा. डीएम की अनुमति शादी के लिए जरूरी. अगर युवक नाम छिपाकर शादी करता है तो उसे 10 साल की सजा होगी.