यूपी के फतेहपुर से बड़ी खबर, कच्चे मकान की छत गिरने से मचा हडकम्प, 9 दबे, तीन की मौत कई घायल

फिलहाल घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे।

Update: 2020-08-29 15:46 GMT

फतेहपुर,29 अगस्त : बिंदकी तहसील के ग्राम रतवा खेड़ा में अचानक एक कच्चे मकान की छत ढह जाने से 9 बच्चे दब गए। जिनमें तीन की मौत हो गई और छह का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में किया जा रहा है।

इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी मौके पर एक बड़ा हुजूम लग गया। अभी भी रेस्क्यू कार्य चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के ग्राम रतवा खेड़ा में हरी लाल पाल के कच्चे मकान की छत अचानक ढह गई। जिससे घर के अंदर खेल रही गुड़िया देवी 13 वर्ष पुत्र शिवपूजन, सभा जीत 10 वर्ष पुत्र सुनील कुमार व शिशुपाल 3 वर्ष पुत्र सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि छह अन्य बच्चों की हालत गंभीर है । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया है । इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ करा दिया, और दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला । तत्काल प्रभाव से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले जाया गया । जहां पर डाक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया । अन्य 6 की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया है । जहां उनका इलाज चल रहा है ।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज सुबह 9:00 बजे बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतवा खेड़ा में हरी लाल पाल का कच्चा मकान की छत ढह गई जिसमें 9 लोग दब गए। जिन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया। जिनमें 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और अब वह खतरे से बाहर हैं ।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभी भी रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। घटना की सूचना पर गांव के लोग बड़ी मात्रा में इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना जैसे जैसे लोगों को मिल रही है लोगों का पहुंचना जारी है। घायलों को देखने के लिए भी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं । घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार भी मौके पर पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।

उपजिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली है। फिलहाल घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे।

अस्पताल में जो बच्चे गंभीर हालत में भर्ती कराए गए हैं । उनमें राखी 12 वर्ष पुत्री अनिल पाल ,आशी 6 वर्ष पुत्री सुनील पाल ,राजपाल 3 वर्ष पुत्र सुनील, सीलम 8 वर्ष पुत्र राजेंद्र पाल, आर्यन 4 वर्ष पुत्र अनुज, अनुराग 5 वर्ष पुत्र अनुज का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है । हालांकि डॉक्टरों का कहना है की सभी बच्चे खतरे से बाहर है । 

Tags:    

Similar News