उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के उद्देश्य से दो जिलों के कप्तान बदल दिए है। एटा जिले में तैनात एसएसपी उदयशंकर सिंह को फतेहपुर जिले का एसपी बनाया गया है जबकि फतेहपुर जिले में तैनात एसपी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का एसएसपी बनाया गया है।
आईपीएस राजेश कुमार सिंह एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते है। नोएडा में सबसे पहले डीसीपी ग्रेटर नोएडा बने थे तब लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर सीएम योगी की अपराध विहीन उत्तर प्रदेश मुहिम को चलाया। उसके बाद फतेहपुर जिले में तैनात हुए और वहाँ भी जिले में जनहित के काम किए अब उनकी तैनाती एटा जिले में हुई है।
वहीं आईपीएस उदयशंकर सिंह के प्रमोशन होने के बाद यह पहला जिला था। फतेहपुर जिले में अब एसपी बनाए गए है। एटा जिले में उनका ठीक ठाक कार्यकाल रहा है।