फतेहपुर । जिले में अवैध शराब का कारोबार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अवैध धन कमाने की होड़ में शॉर्टकट तरीके से पूंजीपति बनने के लिए समाज एवं युवाओं को नशे का लती बनाकर मादक नशीले एवं महुआ से कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों का धंधा रात दिन फल फूल रहा है।
कच्ची शराब पीने से होने वाली मौतों से जाने कितने बच्चे अनाथ एवं कितनी बहनों का सुहाग उजड़ रहा है एवं उनके जीवन में अंधेरा छा रहा है परंतु अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण समाज में ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही हैं।
आपको बताते चलें कि खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गेरिया गांव में धर्मेंद्र सिंह उर्फ लल्लन पुत्र तेज सिंह निवासी आलमपुर गेरिया थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर उम्र करीब 40 वर्ष को खखरेरू पुलिस ने छापा मारकर 105 लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग 1 कुंतल लहन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई एवं उसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 214/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर दिया।