जनपद में धूमधाम से चौरी चौरा महोत्सव का हुआ आगाज

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश/प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने ऐसे निर्णय लिये हैं जो देश हित मे हैं। जो कि तीन तलाक, धारा 370/35 ए, सीएए आदि हैं।

Update: 2021-02-05 08:06 GMT

- क्रांतिकारियों को नमन कर दी गई श्रद्धांजलि

- प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि व एसपी सीडीओ एडीएम रहे मौके पर मौजूद

फ़तेहपुर । केन्द्र सरकार की मंशानुसार जिले में एक वर्ष तक मनाए जाने वाले चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ अमर शहीद स्थल बावनी इमली में धूमधाम से किया गया। जिसका आगाज जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, दिनेश बाजपेयी, एसपी सतपाल अंतिल व सीडीओ सत्यप्रकाश व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ खन्ना ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली से चौरी चौरा शताब्दी समारोह का सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल ई डी वीडियो वैन एवं जिला प्रशासन द्वारा लगाए गये प्रोजेक्टरों के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिले के 12 चिन्हित स्थानों में चौरी चौरा शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों एवं उनके स्वजनों को नमन करते हुए कहा की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में चौरी चौरा शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है।


4 फरवरी 1922 को चौरी चौरा काण्ड हुआ था। जिसमे अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों के दमन चक्र के आगे न झुकते हुए थाने में आग लगाई थी। जिसमे तीन ब्रिटिश सैनिकों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी अहिंसा के रास्ते मे चल रहे थे तो दूसरी तरफ हमारे गरम दल के क्रांतिकारी वीर सपूत सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह, बिस्मिल खां, राजगुरु आदि ने अंग्रेजों पर हमला कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे। जिसमें चन्द्र शेखर आजाद अंग्रेजों से लोहा लेते हुए खुद की पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गये थे।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश/प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने ऐसे निर्णय लिये हैं जो देश हित मे हैं। जो कि तीन तलाक, धारा 370/35 ए, सीएए आदि हैं।

आज हम गर्व से कह सकते हैं कि जम्मू कश्मीर पूरी तरह से हमारा है। कोरोना महामारी से विश्व के अनेक देश लड़खड़ा गये किन्तु हमारे प्रधानमंत्री की सूझ बूझ को डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा है। कोरोना की वैक्सीन देश मे निर्मित करके लोगों को लगाई जा रही है। हमारी सरकार में कानून ब्यवस्था इतनी चुस्त दुरुस्त है कि अपराधी जेल में हैं। जिससे जनता चैन की जिन्दगी जी रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गरीब लोगों की बेटियों की शादी के लिये 51 हजार देकर उनकी मदद की जा रही है। हमारी सरकार ने चार लाख युवाओं को नौकरी दी है। और पाँच करोड़ से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा गया है।

वहीं बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल ने कहा कि आज गौरव की बात है कि हम लोग आज शहीद दिवस मना रहे हैं। जो आज तक पहले कभी नहीं मनाया गया। चौरी चौरा काण्ड में 225 वीर शहीदों पर एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें कई लोगों को आजीवन कारावास और फाँसी हुई थी।

जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ और शहीदों भूमि को नमन करता हूँ। हमारे प्रधानमंत्री ने जनहित में निर्णय लेते हुए धारा 370/35ए, सीए, अयोध्या मुद्दे को बगैर किसी विवाद के हल किया है। वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री की सूझ बूझ की ही देन है कि आज हमारे देश मे ही कोरोना की वैक्सीन बनाकर इससे आवाम का टीकाकरण कर उनके जीवन को कोरोना महामारी के संकट से बचाया जा रहा है। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बावन इमली में 52 क्रांतिकारियों के शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जमुना प्रसाद पाण्डेय, राम सिंह, राम किशोर गुप्ता, शिवलाल, लोकनाथ पाण्डेय, बाबू लाल, सरजू, जवाहरलाल, योगेन्द्र पाल, विजय पाल सिंह, जगन्नाथ सिंह, अतुल सिंह, जयराम, भगवानदीन, बिंदा सिंह, शिवबालक सिंह, कलावती, शांति समेत 82 शहीद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजनों समेत विश्वनाथ खन्ना को माला, साल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री समेत विधायक करन सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, एसपी सतपाल अंतिल, एसडीएम बिन्दकी अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके स्वजन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News