अपमिश्रित शराब के साथ ठेकेदार व सेल्समैन गिरफ्तार

Update: 2021-07-22 05:54 GMT

फतेहपुर । अवैध व अपमिश्रित शराब बनाने वालों के खिलाफ रोक लगाए जाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने अपने हमराहियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के कूरा गाँव स्थित शराब ठेका में दबिश देकर ठेका सेल्समैन विद्या सागर मिश्र व ठेका सेल्समैन रमाशंकर को अपमिश्रित शराब बनाते समय गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से लगभग 110 सीसी अपमिश्रित देशी शराब 800 फर्जी प्रिंट बारकोड कागजात, 1000 ढक्कन व शराब बिक्री की दो लाख 36000 की नगदी बरामद की है। पुलिस टीम ने बरामद अपमिश्रित शराब को जब्त कर गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

उपजिलाधिकारी आशीष यादव ने आबकारी निरीक्षक निधि सिंह को निर्देशित कर शराब की दुकान को सीज करवा दिया। मामले के बावत एसडीएम आशीष यादव ने कहा कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ठेके के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई है।

Tags:    

Similar News