एसपी व सीडीओ की अध्यक्षता में हुई अपराध समीक्षा गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन
कई पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए दिया गया प्रशस्ति पत्र
फ़तेहपुर । कानून ब्यवस्था को और भी अधिक बेहतर बनाने व जिले की पुलिसिंग ब्यवस्था सुधारने के लिये पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। और समस्या निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान एसपी सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी पँचायत चुनावों को द्रष्टिगत रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के गाँवो में लगातार भ्रमणशील रहने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल व शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के गुण्डा, गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें। लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें।
सभी थानेदार अपने अपने थानों में जन सुनवाई के लिये एक जनसुनवाई अधिकारी को नियुक्त करें। अपराधियों की धरपकड़ व रात्रि गस्त को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों पर विशेष सतर्कता बरती जाये। सभी थानाध्यक्ष जेल से रिहा होने वाले टॉप टेन अपराधियों एवं उनकी वर्तमान की गतिविधियों का सत्यापन कार्य तेजी से पूरा करें। और उनके अन्दर कानून और पुलिस का खौफ पैदा कर उनको पाबंद करें। जिससे वो कानून एवं शांति ब्यवस्था भंग करने के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अशांति न फैला सकें।
पुलिस अधीक्षक श्री अंतिल ने सभी थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्र के गाँव के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने व क्षेत्र में जुआ व शराब के अड्डों को सख्ती के साथ बन्द कराने के निर्देश देते हुए सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी थानाध्यक्ष अथवा सर्किल के एस आई के क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार की अपराध जनक गतिविधियों के संचालन में संरक्षण की बात सामने आती है। तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश के अलावा जिले की तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, ए०आर०टी० ओ० समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।