फतेहपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने रातों रात ही सम्राट अशोक की मूर्ति का किया अनावरण, बतादें कि देश में आज राष्ट्र शोक घोषित होने के कारण एक दिन पूर्व मूर्ति का अनावरण कर दिया गया है
इस दौरान जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद रही है, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सम्राट अशोक के व्यक्तित्व के बारे में बखान करते हुए कहा का देश की अखंडता व एकता बनाए रखने के लिए उन्होंने जो संदेश दिया है यह किसी से छिपा नहीं है, आज जो नया संसद भवन बन रहा है वहां सम्राट अशोक की विशाल लाट लगाई गई है
जिसका अनावरण पीएम मोदी ने किया है जो चक्र का निशान है वह हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज में है, वहीं उन्होंने कहा कि जनता ने आजादी के अमृत महत्व के दौरान 15 अगस्त में हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में लगाया है जो मुझे अब भी यहां दिख रहा है।