25 अवैध असलहों के साथ पांच अंतर्जनपदीय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

चुनाव से पूर्व असलहों की खेप पकड़ने पर पुलिस टीम पचास हजार से पुरस्कृत

Update: 2021-08-31 09:51 GMT

फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये व वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के महरहा मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर असलहा तश्कर गिरोह के पाँच अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों गुनीर शाह पुत्र स्व०पचू शाह निवासी नवाब टैंक पशु बाजार नरैनी रोड बाँदा थाना अलीगंज शहर कोतवाली जिला बाँदा, धर्मेन्द्र बाजपेयी उर्फ अन्नू पुत्र गौरी शंकर निवासी इसरार सराय डिगोसा थाना गुरबक्श सिंह जिला रायबरेली, किशन सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी दहेली थाना गाजीपुर, संदीप सिंह पुत्र स्व० सुरेश सिंह निवासी जरिया थाना गुरबक्श सिंह जिला रायबरेली व कमलेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश चन्द्र कुशवाहा निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली बाँदा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने लगभग 25 अदद नाजायज असलहे जिनमें दो देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, 22 देशी तमंचे 17 जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस के साथ दो बाइकें भी बरामद किया है।

पुलिस ने बरामद असलहों को जब्त कर दोनो बाइकों को सीज करते हुए गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। नाजायज असलहों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान नाजायज असलहों की खेप को बाहर से लाकर जनपद में लम्बे अर्से से बिक्री करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा कि तश्करों द्वारा असलहों को कहाँ से लाया जाता था। और इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड कौन है। जिले में असलहे किन लोगों को बेंचे जाते थे। इसकी भी गहनता से जाँच कराई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने नाजायज असलहों के साथ तश्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की हौशला आफजाई करते हुए उन्हें पचास हजार के ईनाम से पुरस्कृत किया है। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा, एसआई विंध्यवासिनी तिवारी, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, जावेद, शिवेन्द्र यादव, कन्हैयालाल, पंकज सिंह, इंद्रजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, विपिन मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। जिनकी सहभागिता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, एसएसआई प्रदीप कुमार व उनके हमराहियों ने निभाई।


Tags:    

Similar News