फर्जी शासनादेश तैयार कर लोगों के साथ की थी 100 करोड़ की ठगी

एसटीएफ एसआई पंकज सिंह व सदर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपित 25 हजार के इनामिया......

Update: 2021-08-11 06:54 GMT
फर्जी शासनादेश तैयार कर लोगों के साथ की थी 100 करोड़ की ठगी
  • whatsapp icon

फतेहपुर । राज्य भण्डारण निगम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों में एक आरोपित 25,000 के इनामिया को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार बीती 13 फरवरी को राज्य भण्डारण निगम के प्रयागराज मण्डल के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर फतेहपुर में संचालित आल इण्डिया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन इम्प्लाइज यूनियन सुपरवाइजर के लेटर पैड पर उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण में नौकरी के नियमित करने के नाम पर फर्जी शासनादेश तैयार कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का आरोप रामगोपाल पुत्र राम सहाय निवासी बिलरिया थाना रामपुर सीतापुर, तेजपाल पुत्र शिवमंगल निवासी सरसई थाना मिश्रिख सीतापुर, कमलेश पुत्र दया प्रशाद, निवासी टिकरिया थाना खैराबाद सीतापुर, देवेश कुमार पुत्र कमलेश सिंह निवासी मकान नम्बर 631 पूर्व खेड़ा कोतवाली व श्याम किशोर पाण्डेय पुत्र शिवशंकर निवासी धौरहरा थाना शाहबाद जनपद हरदोई के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ो रूपये हड़प करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की थी।

मामले के मास्टरमाइंड देवेश कुमार पर तत्कालीन पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने 25000 का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने जब मामले की विवेचना शुरू की तो जरिये मुखबिर मास्टरमाइंड के लखनऊ पराग डेरी चौराहे के पास ठहरने की सूचना मिली। जिस पर कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, एसआई अनिरुद्ध दुबे हमराहियों की टीम के साथ लखनऊ में मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंच गये। जिन्होंने मामले की जानकारी एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक पंकज सिंह को दी। जिस पर वह भी उपरोक्त स्थान पर अपनी टीम के साथ पहुंच गये।

एसटीएफ एसआई पंकज सिंह व सदर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपित 25 हजार के इनामिया जालसाज देवेश कुमार पुत्र कमलेश सिंह निवासी मकान न०631 पूर्व खेड़ा कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक कार 600 रुपये की नगदी व कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह फतेहपुर के लिये रवाना हुए। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

वहीं पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने ऑपरेशन सफल होने पर कोतवाली प्रभारी समेत उनकी पूरी टीम को 25000 के नगद इनाम से पुरस्कृत कर टीम की हौसला आफजाई करते हुए पीठ थपथपाई। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है। जिनको भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags:    

Similar News