फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, एसएसआई प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, कांस्टेबल मुनेश गोस्वामी, रवेंद्र, ईश्वरचंद्र, मुलायम सिंह आदि ने मुखबिर की सटीक सूचना पर नगर के गांधी चौराहे के समीप साढ़े आठ बजे अलीरजा पुत्र मोहम्मद हनीफ उम्र 24 वर्ष निवासी चौडगरा, सोसाइटी थाना कल्यानपुर, सत्येंद्र उर्फ छोटू पुत्र रामपाल रैदास उम्र 26 वर्ष निवासी शहबाजपुर थाना बिंदकी के पास से एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे, 4 अदद देशी सुतली बम बरामद किया है जिनके ऊपर मु.अ.सं.319/21 धारा 411/413/420/487/468/471 आईपीसी तथा मु.अ.सं. 320/21 से 32121 तक धारा 415 भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 में पंजीकृत करके माननीय न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।