सर्राफा कारोबारी के शोरूम से अस्सी लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

नकब काटकर घुसे चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

Update: 2021-01-09 16:45 GMT

- एसपी ने 8 घण्टे तक स्वयं की घटनास्थल की पड़ताल

- नकब काटकर घुसे चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

फतेहपुर । चांदपुर थाना अंतर्गत अमौली कस्बे में चौराहे के पास स्थित सराफा एवं साड़ी की दुकान से लगभग एक करोड़ की चोरी हो गई। बड़ी चोरी की घटना से हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलने पर फॉरेन्सिक टीम एवं स्वाट टीम सुबह से ही जांच में जुटी रही। घटना की गम्भीरता को देखकर सीओ जाफरगंज संजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी मौके में पहुचे। इस दौरान जन प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा रहा। व्यापारियों ने दुकानें बंद करके विरोध जताया।

कस्बा अमौली चौराहे के पास नरेश ओमर, चंदा साड़ी सेन्टर नाम से सराफा एवं कपडे की दुकान चलाते हैं, जो प्रतिदिन कानपुर से आते जाते हैं, कल शाम को दुकान बंद कर के कानपुर चले गए थे, सुबह जब साढ़े दस बजे कानपुर से आये और ज्योही शटर खोल कर अंदर घुसे, तो उनकी तिजोरिया टूटी पड़ी थी, नजदीक जाकर देखा तो उनकी सारी सोने चांदी की ज्वेलरी जिसकी कीमत लगभग पचहत्तर लाख एवं दो लाख रुपये नकद गायब मिले। अंदर जाकर देखा तो अंदर का शटर टूटा मिला, एवं दूसरे खंड की दक्षिणी पश्चिमी दीवार में नकब लगाई गई थी। नकब काटकर चोर उसी रास्ते से अंदर घुसे और ग्राइंडर से तिजोरी काटकर पूरा माल पार किया।

उन्होंने तुरन्त अमौली चौकी में सूचना दिया, चौकी की पुलिस और थाना पुलिस ने मौके में पहुंचकर देखा तो उसके हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में उसने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सारे आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और अभी छानबीन कर रहे हैं। इसी क्रम में राजनीतिक दल के लोग पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल व भाजपा नेत्री जयंती वर्मा आदि लोग मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा व्यापारी नरेश ओमर को ढांढस बंधाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल सहित क्षेत्रीय थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम वगैरह सभी लोग जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

इस बाबत एसपी सतपाल अंतिल ने बताया घटना की जानकारी मिलने पर समाधान दिवस से सीधे घटनास्थल पर पहुंचा हूँ। मै स्वयं लगातार प्रत्येक पहलू की जांच कर रहा हूँ। नकब काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। टीमे लगा दी गई हैं। शीघ्र ही घटना में महत्वपूर्ण सबूत मिलने के आसार हैं। खुलासे के लिए प्रयासरत हैं।

Tags:    

Similar News