अपहृत छात्र का शव बरामद, हत्यारो की तलाश में लगी टीमे

Update: 2021-06-05 04:23 GMT

फतेहपुर: चार दिन पूर्व देर रात घर से अचानक गायब हुए छात्र का शव गांव से ही 300 मीटर दूर एक कुएं से बरामद हुआ है। गुरुवार को उसके दिहाड़ी मजदूर के पिता के सेलफोन पर फोन कर अज्ञात अपहर्ताओं द्वारा 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। न देने पर जान से मार देने की धमकी मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि टीमे घटना के अनावरण का प्रयास कर रही हैं।

बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे आदमपुर गाँव निवासी सुनील बाबू उर्फ लाला का लगभग 14 वर्षीय पुत्र शिवाकांत जो की गाँव के ही एक प्राइवेट विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार को रात लगभग आठ बजे किसी कार्य से घर के बाहर निकला। तभी से वो रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। जिसकी स्वजनों ने काफी तलाश की लेकिन लापता छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। थक हार कर स्वजनों ने बुधवार को स्थानीय थाने में छात्र की गुमशुदगी दर्ज करवा पुलिस से छात्र को खोजने की गुहार लगाई थी। पुलिस गुमशुदा छात्र की सुरागरशी में लगी थी। इसी दौरान गुरुवार को देर शाम गुमशुदा छात्र के दिहाड़ी मजदूर पिता के फोन पर एक अज्ञात ब्यक्ति द्वारा फोन कर पुत्र की सलामती के लिये बीस लाख रुपये की फिरौती की माँग की गई थी। जिनकी तलाश में पुलिस संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही थी इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस को गांव के ही समीप एक कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी सतपाल अंतिल ने घटना स्थल का मुआयना किया और जल्द ही घटना के अनावरण की बात कही। उन्होंने बताया कि

फिरौती के लिये इस्तेमाल किया गया मोबाइल नम्बर सुनील के घर का ही है जिसे मृतक छात्र अपने साथ लेकर गया था। फिरौती की सभी कॉल गांव से ही की गई हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे को जबरन कोई नहीं लेकर गया। जांच में पता चला है कि बच्चा स्वयं गांव के बाहर अपनी मर्जी से गया है। इससे यह स्पष्ट है कि कोई बेहद करीबी है जो बच्चे को बहला फुसलाकर ले गया और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि घटना की कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं। पुलिस खुलासे के करीब है।

Tags:    

Similar News