शराब माफिया मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार
- एसपी के निर्देश पर कुर्क होगी अवैध शराब से अर्जित की गई संपत्ति
बिंदकी/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन पर ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान बिन्दकी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में औंग थाना, स्वाट तथा आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर मुखबिर की सटीक सूचना पर अवैध अपमिश्रित देशी शराब, रैपर आदि के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शराब माफिया के रूप में भी कुख्यात है जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के खदरा रेलवे क्रासिंग के पास रविवार को रात्रि ग्यारह बजकर पचास मिनट पर मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी अनूप सिंह, उपनिरीक्षक जज्ञेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल हरीश कुमार, अभिषेक कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई, संजीव कुमार तथा स्वाट टीम के उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, मोहम्मद जावेद व आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेयी की संयुक्त टीम ने देवमई की और से आ रही काले रंग की टाटा सफारी यूपी 71 पी 1600 में सवार जनपद के टॉप 10 शराब माफिया अमरजीत पुत्र सूरजपाल उम्र 38 वर्ष निवासी मीरमऊ थाना मलवां जनपद फतेहपुर के पास से अपमिश्रित देशी शराब 198 पौवा, 10 लीटर कच्ची शराब तथा 8 सौ ग्राम यूरिया, 110 नकली क्यूआर कोड व 300 विंडीज लाइम नकली रैपर बरामद करके गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 33/21 धारा 272/420/467/468/471 भादवि की धारा 60/63/72 में पंजीकृत करके अभियुक्त को माननीय न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए माफिया द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए शराब की खेप ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने नेस्तनाबूत कर दिया। पकड़ा गया शराब माफिया कई जनपदो में अवैध शराब बिक्री का कार्य करता रहा है। जिले के पुलिस रिकार्ड में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे उक्त माफिया पर दर्ज हैं।