हाइवे पर दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी

Update: 2021-02-05 08:01 GMT

- कोतवाली पुलिस की गश्ती पर भारी पड़ रहे चोर लुटेरे

फ़तेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। वह आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। लगभग हफ्ते भर पूर्व ही बाकरगंज चौकी के बगल से एक लिपिक का मोबाइल छीनकर लुटेरा चौकी के सामने से दौड़ता हुआ फरार हो गया था और पुलिस सामने खड़ी हाथ मलती रह गई थी। जब पीड़ित ने बाकरगंज पुलिस को मोबाइल छिनैती की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी तो पुलिस ने मोबाइल गिरने या खोने की तहरीर बदल कर देने की बात कही। सदर कोतवाली पुलिस की ऐसी नकारा कार्यप्रणाली की वजह से ही अपराधी बेखौफ हैं। बुधवार की रात भी पुलिस की गश्ती को धता बताते हुए चोरों ने अति ब्यस्त चौराहे लोधीगंज में स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर तीस हजार नकदी समेत लगभग चार लाख के मोबाइल पार कर दिए। जबकि दूसरी ऑटो पार्ट्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। वहां से भी नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया।*

जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मसवानी निवासी रमन कुमार की कोतवाली क्षेत्र के ही लोधीगंज तिराहे में आर के मोबाइल नाम की दुकान है। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो टूटा शटर व चोरी की घटना देखकर अवाक रह गया। रमन ने बताया कि 30 हजार नकदी समेत लगभग 35 से 40 महंगे मोबाइल चोरी हुए हैं। कुल मिलाकर लगभग चार लाख की चोरी को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ उखाड़ ले गए।

दूसरी चोरी की घटना लखनऊ बाईपास इलाके में हुई। जहां कानपुर ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़ कर चोर दो लाख का सामान व गुल्लक तोड़ कर 20 हजार रु नगद चुरा ले गए। दुकान मालिक रमाकांत गुप्ता ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अज्ञात चोरों ने दुकान से ट्रक की क्लच प्लेट, मोबिआयल, सहित कई सामान भर ले गए।

सीओ सिटी संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि फील्ड यूनिट की टीम ने भी साक्ष्य संकलित किये हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

- फार्म में खड़ी ट्राली हुई चोरी

खागा कोतवाली क्षेत्र के खेमकरनपुर बसई में बुधवार को पोल्ट्री फार्म में खड़ी ट्राली अज्ञात चोर चुरा ले गए। सुबह जब इसकी जानकारी मालिक को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना महिंचा मंदिर चौकी को दी। ग्राम प्रधान वासुदेव ने बताया कि उनकी ट्रैक्टर ट्राली उनके पोल्ट्री फार्म में खड़ी थी। सुबह देखा तो ट्राली गायब थी। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News