बहुआ/फतेहपुर । बहुआ कस्बे के बालाजी मैरिज हाल में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें पार्टी के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद विशंभर निषाद, जिलाध्यक्ष विपिन यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो आजम खान, दयालू गुप्ता, भोला यादव के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जिला महासचिव डीजी कुशवाहा ने सभा का संचालन किया।
राज्य सभा सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान विरोधी काले कानून को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव व जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख के चुनावों में भाजपा ने जमकर नंगा नाच करते हुए गुंडई के बल पर सीटे जीती है। वर्तमान सरकार में नहरे सुखी पड़ी है, डीजल पेट्रोल गैस की जमकर महंगाई है। किसान महंगा तेल खरीदकर सिचाई कर रहा है। सरकार में दिन ब दिन महंगाई बढती जा रही है, जनता परेशान है, जमकर शोषण किया जा रहा है।
अगर सपा की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग करने के बाद ही बेरोजगारों को तत्काल रोजगार मुहैया कराया जाएगा। समाजवादी पार्टी जो वादा करती है उसे हमेशा पूरा करती है। कार्यक्रम में प्रकाश सिंह की अगुवाई में शिवभोला सिंह, सूरज सिंह, प्रभाकर सिंह, रामपाल, गोलू गुप्ता, पंकज सिंह यादव, सोमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य 150 लोगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।