पांच उपनिरीक्षको सहित 74 सिपाहियों का फेरबदल, एक एसआई सहित 8 लाइन हाजिर

लगभग सभी थानों के कारखासों सहित कई दागियों पर चला एसपी का चाबुक

Update: 2021-06-08 04:40 GMT

फतेहपुर । कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। उन्होंने 74 सिपाहियों को इधर से उधर जबकि 7 को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने मलवां थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को भी लाइन हाजिर किया है। इस दौरान उन्होंने पांच उपनिरीक्षको को चौकियों में तैनाती भी दी है।

बता दें कि लम्बे समय से थानों में जमे सिपाहियों व कारखासों को सबक सिखाते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने थानों में जमे लगभग 40 सिपाहियों व कारखासों सहित 74 सिपाहियों के तबादले किये हैं जबकि 7 सिपाहियों को शिकायत मिलने पर लाइन का रास्ता दिखाया है।

इस दौरान वसूली की शिकायत मिलने पर चर्चित उपनिरीक्षक उमाकांत यादव को लाइन हाजिर किया है। उमाकांत यादव पहले भी औंग से भ्रष्टाचार की ऑडियो वायरल होने पर कार्रवाई के दायरे में आ चुके हैं।

एसपी ने पांच उपनिरीक्षको को चौकी व थानों में तैनाती भी दी है। जिनमे पुलिस लाइन से विपिन कुमार यादव को सरकंडी चौकी इंचार्ज, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह को सौरा चौकी इंचार्ज, रामनरेश को जोनिहा चौकी इंचार्ज, सत्यपाल को दतौली चौकी इंचार्ज बनाया है जबकि ऋषभ कुमार सिंह जोनिहा चौकी इंचार्ज को शिकायत मिलने पर थाना कल्याणपुर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News