अन्तर्राज्यीय गैंग के छह शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, घूम घूमकर दे रहे थे घटनाओं को अंजाम

Six vicious miscreants of inter-state gang climbed up in police hands

Update: 2021-02-13 04:18 GMT

फ़तेहपुर : शहर क्षेत्र में ताबड़तोड़ हुई दो डकैतियों व चोरी की तीन घटनाओ का एसपी सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छह अन्तर्राज्यीय बदमाशों को चोरी किये गए सामान व जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। कम समय मे कई घटनाओ को खोलने वाली पुलिस टीम को एडीजी ने पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की है। हालांकि इन्ही दोनो डकैतियों को कोतवाली पुलिस शुरुआत से ही संदिग्ध व फर्जी बता रही थी और पीड़ितों पर दबाव डालकर लगातार घटना का स्वरूप बदलवाने के प्रयास में लगी रही। मगर खुलासे के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई। एसपी सतपाल अंतिल ने कहा ऐसे निर्देश जारी किए जाएंगे कि पीड़ित की बात प्रथम दृष्टया सौ फीसदी सही मानकर उस पर ही काम हो और वह स्वतंत्र रूप से अपनी बात मौखिक व लिखित रूप से कह सके।

आपको बता दें कि बीते एक सप्ताह में शहर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी लूट व डकैतियों की घटनाएं हो गईं। जिससे स्थानीय पुलिस की भारी किरकिरी हुई। रेनॉल्ट वर्कशॉप व एआरटीओ ऑफिस में बंधक बनाकर हुई डकैतियों ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी। दूसरी तरफ अज्ञात लुटेरे लगातार घटनाओ को अंजाम दे रहे थे जबकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली थे। बदमाशो के द्वारा घटनाओ के अंजाम देने के तरीके को एसपी सतपाल अंतिल ने बारीकी से पकड़ा। उन्होंने स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस की कई टीमो को सीओ सिटी के निर्देशन में रात रात भर सक्रिय किया। दो दिन रोड में गश्त बढाने में ही पुलिस के हाथ सफलता लग गई।

पुलिस की एक टीम को गश्त के दौरान दो चोरी की बाइकों में छह लोग असलहों से लैस जेल रोड में देर रात मिले, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो लगभग सभी घटनाओ का खुलासा हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रोहित पांडे उर्फ प्रदीप पांडे पुत्र नारद पांडे उम्र 19 वर्ष निवासी चक्की थाना मालवा जनपद फतेहपुर, विकास सिंह पुत्र दशरथ सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी भरेठा बमरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, धर्मेंद्र सिंह चौहान पुत्र कमलेश सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी भरेठा बमरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, पंकज जाटव पुत्र अशोक कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी कुंवरपुर बनवारी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, गोलू उर्फ अरुण पुत्र लखन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी अल्लीपुर जीता अहमदगंज थाना कडाधाम जनपद कौशांबी, संदीप पुत्र रामस्वरूप उम्र 24 वर्ष निवासी आबूनगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर बताया।


चोरी व डकैती की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि यह अन्तर्राज्यीय गैंग है इन्होंने फ़तेहपुर के अलावा कौशाम्बी, कन्नौज व कई जनपदों के साथ साथ नागपुर में भी चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस टीम का सरगना रोहित पांडे है यह दो फरवरी को ही जेल से छूटा है। यह सभी कानपुर में जेल में बंद थे तभी संपर्क में आये और अलग अलग जनपदों में घटनाओ को अंजाम देने लगे। एसपी ने बताया एआरटीओ ऑफिस से लूटी गई तिजोरी, रेनॉल्ट वर्कशॉप से लूटा गया लैपटॉप व डीवीआर, आर के मोबाइल से चोरी हुए 25 मोबाइल, टीवीएस एजेंसी से चुराई गई चार नई बाइक, चोरी की एक अन्य बाइक व कन्नौज जनपद की दुकानों से चोरी किये गए दो किग्रा जेवरात बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया सभी घटनाओ को अंजाम देने के बाद इन्होंने टीवीएस एजेंसी को निशाना बनाया था।

बदमाशो ने रात को चार बाइक चुराने के बाद उनको खेतो में छिपा दिया था जिन्हें लेने ये अगली रात को आये थे। इसी दौरान पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि खुलासा करने वाली स्वाट व समस्त टीम को एडीजी की तरफ से पचास हजार का पुरस्कार दिया गया है। खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ सिटी संजय सिंह, स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र, कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, एसआई सुनील यादव, एसआई विपिन यादव, एसआई विपिन प्रकाश, एसआई प्रभुनाथ यादव, एसआई कैलाश नाथ, एसआई अनिरुद्ध द्विवेदी, एसआई प्रवीण सिंह, एसआई संदीप तिवारी, एसआई विजय त्रिवेदी, एसआई सुमितदेव पांडे, एसआई उमाशंकर सिंह एसआई शैलेश यादव आदि पुलिस टीम मौजूद रही।

Tags:    

Similar News