टैंकरों से डीजल चुराकर बेचने वाले गैंग को रंगेहाथ पकड़कर एसपी ने थानेदार से पूछा कितना लेते थे

Update: 2021-02-05 08:21 GMT

- सीओ सिटी को सौंपी मलवां पुलिस की भूमिका की जांच

- आईपीएस अनीस अंसारी के बाद लम्बा वक्त बीता, अब एक आईपीएस ने दिखाई दम

फ़तेहपुर । जिले में एसपी सतपाल अंतिल के आने के बाद से लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। जनपद में यह कई वर्ष बाद हुआ है जब एक पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छापा मारकर गैंग को पकड़ा हो और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की पोल खोली हो। ऐसा कई वर्ष पहले जनपद में तेज तर्रार आईपीएस अनीस अहमद अंसारी के समय मे हुआ था। वह हाइवे के ढाबो पर चले रहे कांटो पर डायरेक्ट छापा मार देते थे। लुटेरों की जानकारी मिलने पर सबसे आगे खेतो पर उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़ते थे। उनके समय में थानों में घूस शब्द बोलना भी गुनाह हो गया था। आज जनपद में आईपीएस सतपाल की कार्यशैली में उनकी छवि नज़र आ रही है। अपराध में लगाम लगाने के लिए स्वयं स्पॉट पर छापा मारकर कार्रवाई करने से जनपद के लोगों का उन पर खासा विश्वास बढ़ा है। हालांकि स्थानीय स्तर पर अगर थानों से बेहतर सपोर्ट हो तो जिले की पुलिसिंग में और भी निखार आ जाये। मगर थाना स्तर पर माहवारी लेकर दर्जनों गलत काम क्षेत्र में संचालित कराए जाते हैं। यही वजह है कि एसपी के लाख प्रयासों के बावजूद अपराधो पर लगाम नहीं लग पा रही है। ऐसे में जब अपराध रोकने के लिए स्वयं एसपी को उतरना पड़े तो थाना की मिलीभगत की पोल भी स्पष्ट खुल जाती है।

बता दें कि गुरुवार को मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर एसपी सतपाल अंतिल व सीडीओ सत्यप्रकाश ने एक बोरबेल पर छापा मारा। जहां एक डीजल टैंकर से डीजल चोरी करते हुए गिरोह को एसपी ने रंगेहाथ धर दबोचा। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि डीजल चोरी करके बिक्री करने की लगातार जानकारी क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिल रही थी। गुरुवार को बिंदकी में चौरी चौरा महोत्सव से वापस आ रहे थे। जीटीरोड पर लगभग दस मीटर में काली पन्नी लगाकर आड़ में टैंकर से डीजल गैंग के द्वारा निकाला जा रहा था। जिनको रंगे हाथ पकड़ा गया है। इनके पास से चोरी का डीजल बिक्री के लगभग साठ हजार रुपये बरामद किए गए हैं। मौके में लगभग दो हजार लीटर डीजल दस ड्रम व चोरी करने की मशीन बरामद हुई है।

आपको बता दें कि यह रैकेट स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से लगभग एक वर्ष से डीजल चोरी करके क्षेत्र में बिक्री कर रहा था। इसका मुख्य सरगना धर्म पुत्र भगवानदीन निवासी दौलतिया पुर थाना मलवां है। यह बोरबेल के मालिक अभय सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कोराई के साथ डीजल चोरी के गैंग को चलाता था। इनका एक अन्य साथी काशी भी है। इनके यहां चोरी के माल को बिक्री करने का काम महेंद्र पुत्र भगवान दीन निवासी सत्तेपुर थाना मलवां करता था। मौके पर पकड़े गए टैंकर के ड्राइवर संदीप पाल निवासी कौशाम्बी व खलासी शुभम पाल पुत्र रामराज को भी जेल भेजा जा रहा है।

- बीट के सिपाहियों, हल्का प्रभारी व इंस्पेक्टर की भूमिका की होगी जांच

*एसपी सतपाल अंतिल ने स्वयं अपराधियो के गिरोह को रंगेहाथ दबोचा तो मलवां पुलिस की मिलीभगत की पोल खुल गई। स्थानीय स्तर पर पुलिस की मिलीभगत से कई थाना क्षेत्रों में जुएं के अड्डे, गुटखा फैक्ट्री, मादक पदार्थ बिक्री, अवैध खनन, पशु तस्करी आदि हो रहे हैं। मगर थानेदार साहब की निगाह में सबसे शरीफ बनकर घूमता है। एसपी ने जैसे ही डीजल चोरी के गिरोह को पकड़ा तो मौके पर ही मलवां थानाध्यक्ष को फटकार लगाई। और सीओ सिटी संजय सिंह से बीट के सिपाहियों, हल्का प्रभारी उमाकांत यादव व थानाध्यक्ष मलवां शेर सिंह वर्मा की डीजल चोरी का गिरोह चलाने वालों के साथ जुड़ाव की भूमिका की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जांच के अनुसार लिप्तता पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य किसी की मिलीभगत अगर पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News