आग लगने से पाँच घरों की गृहस्थी जलकर हुई खाक, पांच परिवारों के सामने खड़ा हुआ रोजी रोटी का संकट
जिसमें लगभग पाँच लाख की क्षति हुई।
विवेक मिश्र
चौडगरा/फ़तेहपुर । मलवां विकास खण्ड के बोधीखेड़ा गाँव मे शुक्रवार सुबह बेंचेलाल निषाद के घर मे अचानक आग लग गई।आग इतनी भयावह थी कि जिसने देखते देखते पड़ोसी चन्द्रपाल निषाद, जयसिंह निषाद, रघुराज व सुरेन्द्र के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के वक्त सभी भुक्तभोगी अपने अपने खेतों की ओर गये थे। जो कि ग्रामीणों की सूचना पर भागकर घर पहुँचे। जिन्होंने घटना की जानकारी दमकल विभाग समेत पुलिस को दी और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
हालांकि घटना की त्वरित सूचना के बाद भी दमकल गाड़ी आग बुझने के घण्टों देर बाद पहुँची। ग्रामीणों की माने तो इस आगजनी की घटना में लगभग पाँच घरों की गृहस्थी व घर जलकर खाक हो गये।
जिसमें लगभग पाँच लाख की क्षति हुई।
मामले के बावत थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया घटना की जाँच की जा रही है। नुकसान के आँकलन के लिये राजस्व टीम भी मौके पर पहुँची थी।