दो जोड़े संदिग्ध अवस्था मे मिले, लॉज संचालक पर दर्ज होगा मुकदमा

Update: 2021-04-02 07:47 GMT

फतेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को शिकायत के आधार पर जीटी रोड़ पर संचालित एक लाॅज की जांच किया। जांच दौरान लाॅज से बिना किसी तरह की लिखा-पढ़ी और प्रमाण के दो जोडे़ अलग-अलग कमरों में मिले। पुलिस ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से लाॅज में ठहराने का लाॅज संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार जीटी रोड़ पर संचालित बाम्बे लाॅज नामक होटल में बिना किसी तरह की लिखा-पढ़ी के लोगों को ठहराने की कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल लाॅज पहुंच कर छानबीन किया। इस दौरान पुलिस को एक विवाहित और अविवाहित जोड़ा अलग-अलग कमरों में ठहरा मिला।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षका सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि दोनो जोड़े बालिक थे और अपनी मर्जी से रूके थे। उन्होने कहा कि बिना किसी लिखा-पढ़ी और आईडी प्रमाण के लाॅज में किसी को रोकना गैर कानूनी है। लाॅज संचालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Tags:    

Similar News