जहरीली शराब पीने से दो की मौत, 19 हैलट रिफर
एक की हालत अभी भी गम्भीर, गांव में पसरा मातम
फतेहपुर (Fatehpur)। गाजीपुर थाना क्षेत्र (Ghazipur police station) के भौली गांव (Bhauli village) में शराब पीने के बाद लगभग दो दर्जन मजदूरों की गुरूवार को हालत खराब हो गई। इनमें एक युवक की गुरूवार की शाम और दूसरे की शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य गम्भीर लोगों में एक का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य की हालत में सुधार है जिनको बेहतर उपचार के लिए हैलट कानपुर रिफर किया गया है।
मामले में गाजीपुर थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया भौली गांव में दगंल मौर्या उर्फ गंगा का मकान बन रहा है। बुधवार को मकान की छत की स्लेप ढ़ालने में गांव के ही शिवभोला पासवान (40) इसी का बड़ा भाई शत्रुघ्न पासवान (45), मोती लाल (50) समेत लगभग दस लोग मजदूरी कर रहे थे। बुधवार की रात को मकान मालिक ने सभी को शराब पीने को दी। उन्होने मृतक शिवभोला के परिजनो के हवाले से बताया कि गुरूवार को लोगों की तबियत खराब हुई। सभी निजी अस्पतालों में इलाज कराने गये। शिवभोला की सांयकाल अधिक हालत खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल ले कर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।
उन्होने बताया कि इसके अलावा मोती लाल व शिवभोला के बडे़ भाई शत्रुघ्न की गुरूवार की रात हालत गंभीर हो गई तो उनके परिजन फतेहपुर ले गये, जहां मोतीलाल को जिला अस्पताल में भती कराया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे उसकी मौत हो गई, जबकि शत्रुघ्न का शहर के लोधीगंज इलाका में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसओ ने बताया कि अन्य की हालत ठीक है। उधर मृतक मोती लाल के भाई हीरालाल ने जिला अस्पताल में बताया कि कामता मौर्या ने इंद्रोपुल के समीप एक अवैध शराब बिक्रेता के यहां से शराब मंगा कर सभी मजदूरों को पिलाया था, जिसके पीने के बाद बुधवार की रात से ही सभी की हालत बिगड़ने लगी थी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि भौली गांव में एक मकान की छत ढालने वाले मजदूरों ने बुधवार की देर रात शराब पी थी। गुरूवार की उनमें कुछ की हालत अधिक खराब होने की बात बताई गयी है। इनमें दो लोगों की मौत हो गई है। दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की जानकारी हो सकेगी।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया गया है। एक कार्यक्रम के दौरान 15 - 20 लोग इकट्ठे हुए थे। अपमिश्रित शराब पीने की बात सामने आई है। दो लोगों की दो दिन में मृत्यु हुई है। अन्य सभी जो कार्यक्रम में शामिल हुए थे सभी का डायलसिस कराया जा रहा है। सभी की हालत सामान्य है।