"धर्म नहीं ईमान चाहिए" को वीएचपी ने संस्कृति विरोधी बताकर किया विरोध
वाल पेटिंग कराने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
फतेहपुर । विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने जिला अस्पताल की दीवार में हिन्दू धर्म के खिलाफ की गई वाल पेंटिंग के विरोध में मुख्य चिकित्साधिकारी को एक ज्ञापन देकर वाल पेंटिंग कराए जाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
दिये गये ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष विजयशंकर मिश्रा ने सीएमओ को अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय के पुरुष वार्ड में जहाँ कोविड की वैक्सीन लगाई जाती है। उसकी दीवार पर जिला अस्पताल कर्मियों द्वारा लिखवाया गया है कि धर्म नहीं ईमान चाहिए। जबकि धर्म भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। और ईमान मजहब का अंग है।
इस प्रकार भारतीय संस्कृति का विरोध एवं मजहब के खुल्लम खुल्ला प्रचार से धर्मावलंबियों की आस्था आहत हुई है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से वाल पेन्टिंग कराने वाले अस्पताल कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।