रिश्वत लेते दरोगा व दीवान का वीडियो वायरल
एसपी ने सीओ खागा को सौंपी प्रकरण की जांच
फ़तेहपुर । एसपी सतपाल अंतिल भले ही खाकी की छवि को सुधारने के लिए प्रयासरत हों मगर जनपद के कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं जो पुलिस की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें एक प्रत्याशी से एक दीवान व दरोगा रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।
बता दें कि वायरल वीडियो थाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमे चुनावी वेरीफिकेशन के नाम पर एक युवक से हल्का दरोगा तेज बहादुर व दीवान अमर सिंह ने कुछ रुपयों की मांग की थी। रुपये न मिलने पर युवक को चक्कर लगवाया जा रहा था। रुपये देते वक्त युवक से दीवान ने यह भी कहा कि यह कम हैं उसके स्तर का तो ख्याल रखे। इस दौरान दरोगा व दीवान एक बाइक में सवार हैं। दरोगा द्वारा युवक से दुर्ब्यवहार भी किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सतपाल अंतिल ने पूरे मामले की जांच सीओ खागा गयादत्त मिश्र को सौंपी है।
एसपी सतपाल अंतिल ने कहा उनके समय मे भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। प्रकरण की जांच सीओ खागा को दी गई है। जांच के अनुसार जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।