धरातल पर दिखे कार्य अन्यथा होगी कार्रवाई : कमिश्नर
मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
फतेहपुर । शासन की मंशानुसार विकास कार्यों को गति देने व समय से पूरा कराए जाने के लिये मंगलवार को विकास भवन स्थित गाँधी सभागार कक्ष में मंडलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डलायुक्त श्री गोयल ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं एवं 50 लाख से अधिक के कराये जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। विभागों के निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्था पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में पूर्व लक्षित योजनाओं को समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाये। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल, जन शिकायती आदि का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्वक किया जाय। शिकायत कर्ता से अधिकारी स्वयं रूबरू होकर शिकायत को निस्तारण करे। समीक्षा बैठक में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण,आयुष्मान भारत में गोल्डेन कार्ड का कार्य एवं क्लेम का काम समय से पूरा किया जाय, खनन क्षेत्र से संबंधित, आबकारी विभाग, गौवंश आश्रयस्थल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय, सामुदायिक शौचालय निर्माण जमीन संबंधित कार्य लेखपाल से मिलकर आपस में समन्चय स्थापित कर करें। पंचायत भवन निर्माण, पार्क निर्माण, जल निगम, खाद्य -रसद विभाग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली से पात्रो को राशन शत-प्रतिशत करें। अन्न महोत्सव तैयारी करा लें जिससे महोत्सव में कोई समस्या उत्पन्न न हो। कोविड-19 के संक्रमण के सम्भावित तीसरी लहर से बचाव से सम्बंधित स्वास्थ्य सुविधाओं को हर हाल में पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आईजीआरएस पोर्टल प्राप्त प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो, उनके पहले गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने कहा की संम्पूर्ण समाधान दिवस एवं संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों में मौके पर जाकर फरियादी के सामने गुणवत्तापूर्ण समयावधि में निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, कार्यालय में बैठकर आख्या न लगाएं, निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें अन्यथा जवाबदेही संबंधित की होगी। उन्होंने कहा कि सहभगिता योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जाए और शत प्रतिशत ईयर टैगिंग की जाए । गौशालाओ में जहाँ जमीन और मिल गयी है वहाँ तार व बाउंड्री कराये एवं चारो तरफ वृक्षारोपण किया जाए । उन्होंने कहा कि गौशालाओ की आमदनी हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से प्रोडक्ट्स का उत्पादन कराया जाए । गौशालाओ में बेहतर साफ सफाई रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की चल रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जाए और जो निर्माण कार्य पेंडिंग है अधिकारीगण संवेदनशील होकर पूर्ण कराये। शासन की मंशा है कि कार्य धरातल पर दिखे यदि लापरवाही पायी गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बैठक में मंडलायुक्त महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आप द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त प्रयागराज मदन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिदेशक दिनेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, निधी बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, बिन्दकी विजय शंकर तिवारी, खागा आशीष कुमार, अपर उपजिलाधिकारी प्रियंका, प्रहलाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह सहित विकास से संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।