लापरवाही मे दो चौकी प्रभारी समेत 13 दरोगा लाइन हाजिर
Due to negligence, 13 inspectors including two post in-charges were present on the line.
गोरखपुर जिले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने नगर निगम चौकी इंचार्ज अवनीश पांडेय और मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके अलावा थानों पर तैनात 11 और दरोगा को लाइन भेजा गया।
एसएसपी ने काम में रुचि न लेने पर नगर निगम चौकी इंचार्ज अवनीश पांडेय और मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके अलावा थानों पर तैनात 11 और दरोगा को लाइन भेजा गया। अभी शनिवार को ही एसएसपी ने काम में लापरवाही बरतने पर बांसगांव के एसओ और 70 सिपाहियों को लाइनहाजिर किया था। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
रविवार को दोपहर बाद जारी आदेश में एसएसपी ने एसएसपी ने गुलरिहा में तैनात एसआई विजय शंकर यादव, राधेश्याम सेहरा और संजय सिंह, गीडा में तैनात शिव प्रकाश सिंह और कृष्णा नंद कुशवाहा, सहजनवां के दरोगा सत्यदेव और राहुल मिश्रा, चिलुआताल के अमरेश बहादुर, पीपीगंज के श्याम नारायण, गगहा में तैनात सरोज प्रसाद और हरपुर बुदहट थाना के उपनिरीक्षक मोहम्मद कादिर को लाइन भेज दिया।