हाथरस: हाथरस मामले में लग रहा है कि गुड़िया को इंसाफ मिलकर रहेगा. हाथरस के जिला जज अपने CJM के साथ गुड़िया के घर पहुंचे है. ऐसे उदाहरण बहुत कम है जहां जज साहब स्वयं पीड़िता के घर पहुंचे. हाईकोर्ट मे 12 अक्टूबर को सुनवाई है जिला जज हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजेंगे. हाईकोर्ट का रुख बहुत सख्त है. उम्मीद है कि ऐतिहासिक होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक बूलगढ़ी में गैंगरेप,हत्या के मामले में अपर जिला जज, CJM पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे है.
गुड़िया के घर पहुंचे जिला जज हाथरस
सीजेएम के साथ जिला जज घर पहुंचे
पीड़ित परिवार से बात कर रहे न्यायाधीश
HC को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे न्यायाधीश
12 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
HC ने हाथरस मामले का संज्ञान लिया है
➡DGP,CS,DM,SP की होगी हाईकोर्ट में पेशीगुड़िया के घर पहुंचे जिला जज हाथरस
➡सीजेएम के साथ जिला जज घर पहुंचे
➡पीड़ित परिवार से बात कर रहे न्यायाधीश
➡HC को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे न्यायाधीश
➡12 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
➡HC ने हाथरस मामले का संज्ञान लिया है
➡DGP,CS,DM,SP की होगी हाईकोर्ट में पेशी