हाथरस जाएंगे राहुल-प्रियंका? आसपास के बॉर्डर सील, 144 लागू

हाथरस डीएम बोले कि उनके पास किसी के आने (राहुल गांधी या प्रियंका गांधी) की खबर नहीं है.

Update: 2020-10-01 05:11 GMT

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की से रेप (Hathras Case) का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. मामले की जांच एसआईटी को सौंपे जाने के बाद आज विपक्षी नेता हाथरस पहुंचनेवाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ आज हाथरस जाएंगे. दूसरी तरफ निर्भया की वकील रहीं सीमा कुशवाह भी आज हाथरस में होंगी.

हाथरस डीएम बोले कि उनके पास किसी के आने (राहुल गांधी या प्रियंका गांधी) की खबर नहीं है. वह बोले कि पीड़ित के परिजन ने कहा है इसमें अब राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि हाथरस के सभी बॉर्डर को सील किया गया है, धारा 144 लगाई गई है.

एसआईटी टीम फिलहाल हाथरस में है. आज टीम परिवार से बात करेगी और बाकी की जांच करेगी.

निर्भया की मां की वकील सीमा कुशवाहा आज हाथरस जाएंगी. सीमा कुशवाहा पीड़िता के परिवार से मुलाात करेंगी. सीमा कुशवाहा ने पीड़िता का केस लड़ने की इच्छा जताई है.

Tags:    

Similar News