हाथरस: नव नियुक्त एसपी ने कमान सँभालने के बाद पीड़ित परिवार की दी पूरी सुरक्षा की गारंटी

Update: 2020-10-06 08:16 GMT

हाथरस: एसपी विनीत जायसवाल ने हाथरस रेप केस मामले में परिवार की सुरक्षा के लेकर जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस के बूलगढ़ी गांव में पीड़ित परिवार की सुरक्षा के सभी इंतजाम पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं.  उनके घर की सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी लगातार वहां कैंप कर रही है. 

विनीत जायसवाल ने कहा कि 3 SHO और एक डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी वहां की सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है. 2 महिला सब इंस्पेक्टर और 6 महिला कांस्टेबल उनके घर के बाहर तैनात हैं. पीड़िता के भाई को दो पुलिस सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराए गए हैं. आज से परिवार के सभी सदस्यों के साथ पुलिस सुरक्षा कर्मी रहेंगे. 

उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पहला प्रयास हमेशा पीड़ित को न्याय दिलाना रहता है और दूसरा प्रयास उसकी सुरक्षा. मुझे आये हुए अभी तीसरा दिन है उसमें आकर हालत समझकर उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक सबसे पहले उत्पन्न हालतों को काबू करते हुए यहाँ कानून और व्यवस्था का राज कायम करना था. आकर उस पर भलीभांति फोकस करने का प्रयास किया है. साथ ही पीड़ित परिवार के साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके समुचित प्रबंध कर दिए है. 

Tags:    

Similar News