एसपी विनीत जायसवाल ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्या, जल्द से जल्द निजात का दिया आश्वासन और बोले ये बात
पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा आगामी पंचायत चुनाव व महिला सम्बन्धी अपराधो के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओ को सुना. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन सुश्री रुचि गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बिहारी लाल यादव, सभी शाखा प्रभारी व प्रभारी आरटीसी व जनपद के विभिन्न थानो से आये पुलिसकर्मी, रिक्रूट आरक्षी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे.
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौजूद पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा कर्मचारियों की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार , कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन को सभी थाना प्रभारियों से बात करके पंखा, कूलर, RO, वाटर कूलर आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी कर उनकी मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार नये पंखे, कूलर आदि प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया.
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद पुलिस कर्मियो को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी कर्मियों को छोटी से छोटी रंजिशो को चिन्हित कर बीट सूचना अंकित कराने एवं अपने अपने बीट क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए क्षेत्र मे गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग के सम्बन्ध मे निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित सभी विवादों/भूमि विवादों को भी समयबद्ध तरीके से सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. इसके अतिरिक्त एसपी द्वारा बताया गया कि यदि कोई शस्त्र लाइसेंस धारी व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होता है तो नियमानुसार सम्बन्धित का लाइसेंस निरस्त कराना सुनिश्चित किया जाए .
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थानो पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओ को सुनने के लिये बनाये गये महिला हेल्प डेस्क के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियो को अवगत कराया गया कि सभी आगन्तुक से बहुत ही विनम्रता के साथ उनकी समस्याओ को सुना जाये एवं उनकी शिकायत का निस्तारण कराया जाये तथा महिला सम्बन्धी अपराधो के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद पुलिसकर्मियो अवगत कराया कि दबिश अथवा छापेमारी की कार्यवाही अति उत्साह व बिना तैयारी के कभी न दें , हमेशा उच्चाधिकारों के संज्ञान में लाकर तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही दबिश दी जाये.
कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अपने नियत समय पर लेने के लिये सभी पुलिसकर्मियो को प्रोत्साहित किया. एवं अभी पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुये अपने अपने क्षेत्र में ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया.