मिशन-शक्ति अभियान के तहत SP विनीत जायसवाल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को महिला सुरक्षा सम्बंधी उपायों दी जानकारी

मिशन-शक्ति अभियान के तहत SP विनीत जायसवाल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से की बात

Update: 2020-10-18 12:01 GMT

हाथरस: महिलाओ/बच्चियो के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु विशेष अवधि में विशेष रुप से चलाया जा रहा है। एक समग्र अभियान मिशन-शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना हाथऱस गेट क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दयानतपुर में श्रीमती रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर/नोडल अधिकारी हाथरस एवं डी0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हाथरस व श्रीमती मोनिका गौतम, जिला महिला कल्याण अधिकारी व आँगनवाडी कार्यकत्रीयों व क्षेत्रीय महिलाओ/बालिकाओ की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसके तहत जनपद स्तर पर सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहो, बाजारो, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं छात्राओ के साथ राह चलते छेडखानी , अभद्रता ,अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणिया इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये तथा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही महिलाओ/जनता के लोगो को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा सभी महिलाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया।

सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया। सभी को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जायेगी तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा ।

Tags:    

Similar News