पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना सिकन्दराराऊ का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क ,थाना परिसर, बैरिक, मैस व कार्यालय का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक सिकन्दराराऊ को आवश्यक निर्देश दिये गये. कार्यालय में अभिलेखों का निरीक्षण किया गया. हिस्ट्रीशीटर्स की समय- समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट मे दर्ज किया गया है. अनावरण हेतु शेष अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया.
थाना सिकन्दराराऊ पर महिला हेल्प डेस्क पर ड्यूटी पर मौजूद महिला कास्टेबल से जानकारी कर उनके रजिस्टर का अवलोकन किया गया । प्रभारी निरीक्षक सिकन्दराराऊ को कोविड हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर, मास्क की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया. थाना प्रभारी सिकन्दराराऊ को नियमित रूप से बैक/एटीएम, वित्तीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चैकिग करने व एन्टी रोमियो टीम को सक्रिय रखते हुए स्कूल,कालेज व संस्थानो पर चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया.
इसके उपरान्त थाना हसायन का औचक निरीक्षण किया गया. दौराने निरीक्षण कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मैस, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क, थाना परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, रखने एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश तथा कार्यालय में रखे त्योहार रजिस्टर तथा टॉप10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया.
थाना हसायन पर महिला हेल्प डेस्क ड्यूटी पर मौजूद महिला कांस्टेबल से जानकारी कर उनके रजिस्टर का अवलोकन किया गया. कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिला सम्बंधी अपराधों को अत्यंत संवेदनशीलता से लेने हेतु हिदायत दी गयी.