IAS Transfer : UP में 31 IAS अफसर के तबादले, योगी सरकार ने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिलों के बदले डीएम, देखें लिस्ट
योगी सरकार ने 4 कमिश्नर और 13 जिलाधिकारी के किए तबादले
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 31 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिया हैं. योगी सरकार ने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद समेत 13 जिलों के डीएम बदल दिया हैं. 4 कमिश्नर और 13 जिलाधिकारी के तबादले किए गए हैं.
IAS सेल्वा कुमारी जे सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या
IAS नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज
IASसुहास एलवाई महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश के प्रभार से अवमुक्त
IAS ऋतु महेश्वरी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
IAS ऋषिकेश भास्कर यशोध मंडलायुक्त मेरठ
IAS शैलेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त आगरा
IAS चंद्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी मथुरा
IAS श्रुति जिलाधिकारी बुलन्दशहर
IAS चैत्रा वी महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल
IAS संगीता सिंह मंडलायुक्त अलीगढ़
IAS अर्चना वर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
IAS सूर्य पाल गंगवार सचिव मुख्यमंत्री
IAS विशाख जी DM लखनऊ बने
IAS संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़ बने
IAS शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी प्रतापगढ़
IAS अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश
IAS जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर
IAS राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री
IAS जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर
IAS अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत
IAS नागेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
IAS जेडीएम रिभा DM बाँदा
IAS इन्द्र विक्रम सिंह सचिव कृषि विभाग
IAS दीपक मीणा DM ग़ाज़ियाबाद
IAS विजय कुमार सिंह डीएम मेरठ
IAS आशुतोष कुमार द्विवेदी DM फ़र्रुख़ाबाद
IAS सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री
IAS शशांक त्रिपाठी DM बाराबंकी
IAS कृतिका ज्योत्सना विशेष सचिव राजस्व विभाग
IAS कुमार हर्ष DM सुल्तानपुर
IAS ईशान प्रताप सिंह वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार..