कुशीनगर में अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने का हुआ पर्दाफाश

अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में पिस्टल,कारतूस, आरी, रिपीट,हथौड़ा आदि सामान बरामद हुआ है।

Update: 2023-01-03 10:30 GMT

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिले को अपराध व अपराधियों से मुक्त करने की मानो ठान ली है। कप्तान का आदेश मिलते ही जिले की पुलिस और भी सक्रिय हो गयी और अपराधियों को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कप्तान के निर्देश का पालन करते हुए हाटा पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से अवैध रूप से निर्मित पिस्टल, तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया।

दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास सिंह पुत्र स्व0 दुर्गा सिंह निवासी शिवपुर सहबाजगंज पादरी बाजार थाना शाहपुर व वीर बहादुर यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी कुई प्यासी थाना खोराबार गोरखपुर के रूप में हुई है।

बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद 

 अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल 9 एमएम,दो पिस्टल .32 बोर,तीन तमंचा 315 बोर,एक अर्धनिर्मित रिवाल्वर,एक मोटरसाईकिल HF DELUX UP-53-BZ-8541, दो सैमसंग का स्मार्टफोन, शस्त्र बनाने का उपकरण, 2 प्लास, 6 स्प्रिंग, 2 ट्रिगर गार्ड, 1 ट्रिगर, 2 हैम्बर, अर्द्धनिर्मित एक छीनी छोटी, बडी छीनी 2 बॉडी कवर, 2 अदद लोहे का खटका अर्द्धनिर्मित, 1 रिपिट, 1 हथौडा, 1 सुम्भी,1 आरी हेक्सा, 1 हेक्सा ब्लेड, 2 रेती बडी, 1 लोहे का अन्य उपकरण छोटा बडा, 8 लकडी का बेत हैम्बर के लिए, 1 गैस बेल्डींग राड, 1 हवा पंखी मशीन मय लोहे का पाईप,एक किलो लोहे का कोयला,1 निहाय लोहे का बरामद हुआ।

 बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना कोतवाली हाटा,व0उ0नि0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली हाट,उ0नि0 आशुतोष जायसवाल चौकी प्रभारी सुकरौली थाना हाट,हे0का0 विनोद सिंह थाना कोतवाली हाटा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News