अखण्ड प्रताप यादव फिर बने सपा के विधानसभा अध्यक्ष, देखे जिला कमेटी की सूची
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें कुछ को छोड़कर शेष पुराने ही चेहरे शामिल किए गए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव द्वारा अखण्ड प्रताप यादव निवासी शेरपुर, खुटहन को शाहगंज विधानसभा का अध्यक्ष दूसरी बार बनाया गया है। अखण्ड प्रताप यादव ने संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्रवहन करने का भरोषा दिलाया है। अखण्ड की नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
समाजवादी पार्टी की ओर से लाल बहादुर यादव को फिर से जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी गई है। श्याम बहादुर पाल को फिर से उपाध्यक्ष पद पर और हिसामुद्दिन शाह को महासचिव पद पर ताजपोशी कर दी गई है। कमेटी में शकील अहमद, महेंद्र प्रताप यादव, श्रवण जायसवाल, रवींद्र नाथ सिंह, तथा हीरालाल विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुशील श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद दिया गया है। शाहगंज विधानसभा के अध्यक्ष पद पर अखण्ड प्रताप यादव, बदलापुर - दीनानाथ सिंह, सदर- गजराज यादव, मड़ियाहू- गामा सोनकर, मल्हनी - सोचनरम विश्वकर्मा, मुगराबादशाहपुर- राज मूर्ति सरोज, केराकत- नीरज पहलवान, मछलीशहर- सूर्यभान यादव और जफराबाद में रमेश चंद शाहनी को बनाया गया है। संजीव साहू को समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मालती निषाद को समाजवादी महिला सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, इसी तरह समाजवादी अधिवक्ता सभा- समर बहादुर यादव, समाजवादी सांस्कृतिक- राम अभिलाख यादव समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ- रामधारी पाल, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ- श्याम नारायण बिंद, समाजवादी मजदूर सभा साहब लाल गौतम, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा- डॉ सर्फराज गौतम, समाजवादी शिक्षक सभा- डॉ ईश्वर लाल यादव, समाजवादी चिकित्सक प्रकोष्ठ डॉ फौजदार यादव, समाजवादी अनुसूचित जाति- संजय कुमार सरोज को जिलाध्यक्ष पद दिया गया है। राम लाल पाल, कैलाश नाथ यादव, राज कुमार सरोज, नंद लाल यादव, उमाशंकर यादव, केशजीत यादव, राजदेव पाल, अजय त्रिपाठी, शारदा वर्मा, रमापति यादव, जगदीश मौर्या गप्पू, प्यारे लाल निषाद, लालजी पटेल, राम समुझ प्रजापति, शाहनवाज खाँ को सचिव पद पर नामित किया गया है। और 27 लोगों को सदस्य बनाया गया है। ताजपोशी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सपा के प्रदेश अध्यक्षनरेश उत्तम पटेल द्वारा की गई है।
इसकी प्रतिलिपि उन्हाेंने राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव को भी भेजी गई है।