नेवढ़िया, जौनपुर। जिले में कनेक्शन देने के नाम पर गरीबो से धन वसूली की जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री की इस योजना पर तुषारापात हो रहा है। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कोहड़र ग्राम निवासी संतोषी पत्नी धीरज मौर्य से निःशुल्क उज्जवला भारत गैस सिलेंडर का तेरह सौ रुपये लिया गया।
परिवार वालों का कहना है कि एक वर्ष पहले भारत गैस सिलेंडर पास हुआ था फिर कुछ दिन के बाद पासबुक मिला। लेकिन चूल्हा और सिलेंडर सोमवार 8 जून 2020 को सुबह मछली शहर के अपना दल एस के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने अपने घर बुलाकर तेरह सौ रुपये में दिया।
इस गैस का आफिस शहिद दीपक गैस एजेंसी पसियाही खुर्द जौनपुर में है। अगर जाँच किया जाये तो ऐसे कई लोग हैं जिनको पासबुक ही मिला है न तो चूल्हा व सिलेंडर मिला है और कई लोग ऐसे भी है जिनकों सिलेंडर और चूल्हा मिला है लेकिन पासबुक नहीं मिला है।