जौनपुर टोल प्लाजा पर ब्रेक फेल ट्रक ने चार कारों को मारी टक्कर,बाल बाल बचे लोग
जौनपुर।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा पर शुक्रवार की शाम को ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक ने तीन कारो को टक्कर मार दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे।
लखनऊ की तरफ से एक ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था।
बताया जाता है कि अचानक उक्त टोल प्लाजा के पहले ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक ने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए खड़े तीन कार को टक्कर मार दिया। ट्रक की स्पीड सम्भवत चालक ने धीरे कर लिया था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यब घटना जानलेवा बन जाती। टोल प्लाजा के प्रबन्धक तिलक सिंह ने तत्काल दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवा दिया।
पत्रकार तामीर हसन शीबू