विधायक लीना तिवारी के चलते महाराष्ट्र से पैदल आ रहें सैकड़ों मजदूर बस सें पहुँचेगें मड़ियाहूँ
मड़ियाहू, जौनपुर। लॉक डाउन होने पर राज्य से लेकर जिले तक सील कर दिये गये सारे साधन बंद कर दिए गये जो मजदूरों को सड़क पर छोड़ दिया वो अब कहां जाये न तो सर छुपाने की जगह न ही पेट भरने का एक निवाला कोरोना वायरस और भूख से लोग बहुत अधिक परेशां हैं इसलिए सारे मजदूरों ने ठाना कि अब उनको शहर को छोड़कर अपने गांव ही जाना होगा और लोगों ने तय किया पैदल चलना। महाराष्ट्र से पैदल आ रहें भूख से बिलखते मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के विजय पटेल, वीरेंद्र पटेल, विनोद पटेल, सुनील पटेल, राजेश पटेल, विक्रम पटेल समेत मड़ियाहू क्षेत्र के 70 सें अधिक लोग यूपी सीमा के जनपद ललितपुर के गौना गाँव में फंसे हैं। इन इलाकों में फंसे मजदूरों का विधायक डॉ.लीना तिवारी ने भरपूर सहयोग की।
विधायक लीना तिवारी के पास कई मजदूरों के फोन आये कि आपके विधानसभा क्षेत्र 70 सें अधिक लोग ललितपुर के गौना गाँव में बुरी तरह सें फंसे हुये है यहाँ पर न तो खाने की ब्यवस्था था न लेटने की न ही साफ सफाई है, मजदूरो ने बताया कि दो दिनों सें भूखे प्यासे है, विधायक किसी तरह अपने घर क्षेत्र बुलाने कि कृपा करें। विधायक ने ललितपुर सासंद अनुराग शर्मा सें बात कर मजदूरो की मदद के लिये अनुरोध किया। सासंद नें आश्वासन देकर भरपुर मदद किया उन्होंने सभी मजदूरो कों ललितपुर डिपो की बसो सें मड़ियाहू के लिये रवाना करा दिया।