जौनपुर। शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों में पुरातन छात्रों को सम्मानित कर उनके अनुभवों को साझा किया गया। पुरातन छात्रों में उन लोगों को शामिल किया गया है। जिन्होंने परिषदीय विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवा में मुकाम हासिल किया है।
शनिवार को विकास खण्ड बरसठी के प्राथमिक विद्यालय हरीपुर में पुरातन छात्रों को विद्यालय में सम्मानित कर उनके अनुभवों को साझा किया गया। प्रधानाध्यापक सतीश चन्द यादव ने बताया शासन की मंशा के अनुसार उन पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर परिषदीय विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवा मे मुकाम हासिल कर गांव के साथ क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है।
समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे जय प्रकाश यादव के अनुपस्थिति में उनके पिता प्रेम चंद्र यादव को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यापक लालमनी यादव, मनोज कुमार विश्वकर्मा, नीलू सिंह आदि मौजूद रहे।