जौनपुर जिलाधिकारी ने एक दर्जन असलहाधारियों का लाइसेंस निरस्त कर दिया , डीएम दिनेश कुमार सिंह ने एक दर्जन असलहा धारियों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । डीएम को खुफिया विभाग से मिली रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि ये लोग आगामी प्रधानी के चुनाव में बंदूको का दुरुपयोग कर सकते है। जिससे शांति भंग की स्थिति बनी हुई है, असलहा लेकर चलना समाज के लिए उचित नही है । डीएम ने सभी 30 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण कारण देने का आदेश दिया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
डीएम का यह फरमान जारी होते ही लाइसेंसी असलहाधारियों में हड़कम्प मच गया है ।
इन लोगो को मिली नोटिस
1 रत्नाकर चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी विशुनपुर थाना जलालपुर ।
2 गामा प्रसाद सिंह पुत्र चंद्रेश सिंह निवासी सुरहुरपुर जलालपुर ।
3 हरिशंकर मिश्र पुत्र श्रीधर निवासी पुरेव जलालपुर ।
4 केशवजीत यादव पुत्र रामदुलार निवासी सेमरी थाना सिकरारा ।
5 लालसाहब सिंह पुत्र दूधनाथ निवासी शाहपुर थाना सिकरारा ।
6 शिवपूजन मिश्र पुत्र विद्याधर निवासी मुकुंदीपुर सिकरारा ।
7 गुलाब यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी रीठी सिकरारा।
8 जटाशंकर दुबे पुत्र श्रीपति दुबे सुल्तानपुर थाना बक्शा ।
9 इन्द्रसेन सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी दरियावगंज बक्शा ।
10 पलटू राम नगर पुत्र रामजतन निवासी जगदीशपुर थाना जफराबाद ।
11 उदयराज यादव पुत्र देवनारायण निवासी दरियावगंज बक्शा।
12 शेष कुमार सिंह पुत्र रामआसरे सिंह निवासी बाँधगांव थाना सरपतहां।