भदेठी मामले में सपा के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने जिलाधिकारी से मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की

Update: 2020-06-16 03:51 GMT

समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष द्वारा आज जिलाधिकारी जौनपुर से मिलकर के भदेठी में घटित घटना के संदर्भ में मजिस्ट्रेट से न्यायिक जांच की मांग का ज्ञापन सौंपा समाजवादी पार्टी द्वारा गत दिवस समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव में दोनों पक्षों से मिलकर घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. तथ्यों वहा से प्राप्त जानकारी से यह ज्ञात हुआ कि उक्त घटना के पीछे राजनीतिक लोगों की साजिश है जिससे गरीब बेसहारा मजदूर परेशान हो रहे हैं और लोगों को राजनीति करने का अवसर मिल रहा है. 

उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां गांव में वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा हुई है. वही लोग पुलिसिया तांडव से भयभीत होकर गांव छोड़ने को मजबूर हुए हैं. जिसके लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा मिलकर मिलकर घटना के संदर्भ में और अन्य बिंदुओं पर भी जांच किया और जांच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रदेश अध्यक्ष को अवलोकन हेतु प्रेषित की है.  उसी के संदर्भ में जिला अध्यक्ष द्वारा आज जिलाधिकारी से मजिस्ट्रिएल जांच के लिये जिला मजिस्ट्रेट जांच के लिए ज्ञापन सौंपा और साथ ही साथ प्रमुख सचिव गृह को भी मांग पत्र भेजा.

जिलाधिकारी महोदय ने ज्ञापन के संदर्भ में जिलाध्यक्ष से कहा कि निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वसन दिया,उक्त घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा एक पक्षी कार्यवाही करते हुए बहुत से निर्दोष लोगों को वांछित कर दिया है. जिसमें नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है, गांव में महिलाओं के साथ गाली-गलौज धमकी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है साथ ही साथ उनके पालतू जानवरों बकरी आदि को भी उठाया जा रहा है. 

उक्त घटना में समाजवादी पार्टी मांग करती है कि निष्पक्ष मजिस्ट्रेट से जांच करते हुए पुलिस के व्यवहारिक कृत्यों पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दें और नाबालिग बच्चों को निर्दोष लोगों का नाम घटना से बाहर करने के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनपद जौनपुर में बढ़ते हुए अपराध लूट व बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला धिकारी जौनपुर को ज्ञापन मांग पत्र सौंपा प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल और रिजवान राजा सहित अन्य लोग पार्टी के उपस्थित रहे.

Tags:    

Similar News