मोहल्ला पाठशाला अभियान के तहत शिक्षक संवार रहे हैं बच्चों का भविष्य

Update: 2020-12-09 11:59 GMT

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) मुंगराबादशाहपुर के गांव हलऊ का पुरा में स्थित प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व शिक्षा मित्र मोहल्ला पाठशाला अभियान के तहत बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। शिक्षक गांव के विभिन्न बस्तियों में निर्धारित दिन मोहल्ले में जाकर रोजाना कक्षा चलाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का स्कूल में आना नही हो रहा है। यही वजह से सरकार बच्चों के पढ़ाई के लिए विभिन्न माध्यमों में ईपाठशाल, मोहल्ला पाठशाला, दीक्षा एप,ब्ह्राट्स एप, रेडियो, टेलीविजन द्धारा शिक्षण कार्य करा रही है। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न रहे। शिक्षा मित्र हिमकर पाण्डेय को दिए गए कक्षा संचालन व पढ़ाने की जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे हैं। हैदरेपुर सरोज बस्ती,ब्राह्रमण बस्ती, यादव बस्ती,विंद बस्ती, मुशहर बस्ती आदि में मोहल्ला पाठशाला का संचालन हो रहा है।

प्रधानाध्यापक सत्यनरायण ने बताया कि शिक्षक व शिक्षा मित्र द्धारा शिक्षण कार्य रोस्टर वार कराया जा रहा है। निवेदिता अग्निहोत्री, विनीता सिंह, अंकित तिवारी शिक्षक व शिक्षा मित्र हिमकर पाण्डेय द्धारा बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है।         

Tags:    

Similar News