हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वांछित एक लाख कानपुर नगर से व 25 हजार का झांसी से इनामिया अपराधी राशिद कालिया STF की मुठभेड़ में ढेर
Rashid Kalia, a criminal wanted in murder and kidnapping cases and carrying a reward of Rs 1 lakh from Kanpur city and Rs 25 thousand from Jhansi, was killed in an encounter with STF.
झांसी: आज प्रातः करीब 7.00 बजे थाना मऊरानीपुर, झांसी क्षेत्रान्तर्गत सितौरा रोड पर STF द्वारा हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वान्छित शातिर अपराधी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 45 वर्ष पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसकी जीवनरक्षा हेतु घायल अवस्था में उक्त अपराधी को सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अपराधी द्वरा की गई फायरिंग में STF के Dy.SP व Inspector को भी गोली लगी है, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण कोई जन हानि नहीं हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्द जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाना पर मु0अ0सं0 425/2020 धारा 147/148/149/307/302/34/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त पर 1 लाख का पुरस्कार घोषित है ।
जनपद झाँसी में अभियुक्त राशिद उपरोक्त के विरुद्ध थाना नवाबाद पर मु0अ0सं0 261/2009 धारा 364ए/302/201 भादवि व 12/14 यूपीडीए एक्ट पंजीकृत है जिसमे जनपद झाँसी से 25,000/- रु. का पुरस्कार घोषित है ।
यह अपराधी मऊरानीपुर झांसी में किसी की हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे से आया था । इसके पास से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस चैम्बर में फंसा, एक जिंदा कारतूस पिस्तौल में लगा, एक तमंचा 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।